न्यू दिल्ली: Bollywood का उभरता सितारा सुशांत सिंह राजपूत कि निधन पर शोक मना रही जनता और बॉलीवुड स्टार अब उनकी आने वाली आखिरी फिल्म दिल बेचारा (DIL BECHARA) का बेसब्री से इंतज़ार कर रही है। सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फ़िल्म दिल बेचारा का ट्रेलर आज यानी 6 जुलाई को रिलीज़ होने वाला है। संजना संघी और सुशांत सिंह राजपूत की इस फ़िल्म इंतज़ार उनके फैंस काफी समय से कर रहे है।ये फिल्म इसलिए भी ख़ास हो जाती है क्यों कि सुशांत के जाने के बाद ये उनकी आखिरी फिल्म है जिसको जनता बिना प्रमोसन के ही प्यार दे रही है आपको जान कर अच्छा लगेगा कि पिछले कुछ दिनों से अपने रिलीजिंग डेट के लिए सुर्खिया बटोर रही इस फिल्म कि रिलीजिंग डेट अब आ चुकी है।
डिज़्नी प्लस हॉटस्टार ने अपने ऑफ़िशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये कहा
ट्रेलर रिलीज़ कि जानकारी डिज़्नी प्लस हॉटस्टार ने अपने ऑफ़िशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से दिया। रविवार यानी 5 जुलाई को पोस्टर शेयर करते हुए हॉटस्टार ने लिखा, “हर लव स्टोरी खूबसूरत होती है लेकिन यह हमारी पसंदीदा है। दिल बेचरा का ट्रेलर कल आ रहा है। हमारे साथ बने रहिए। फ़िल्म को हॉटस्टार पर 24 जुलाई को रिलीज़ किया जाएगा।