ट्रेलर और फ़िल्म को लेकर सुशांत सिंह राजपूत के फैंस में बेसब्री देखी जा रही है  सोशल मीडिया पर  इस फिल्म को लेकर लगातार बात कर फैंस हैं। कई फैंस इसका पोस्टर शेयर कर रहे हैं। हालांकि, कि  सुशांत के फैंस उनकी आखिरी फ़िल्म को थिएटर में रिलीज़ देखना चाहते थे लेकिन, कोरोना वायरस की वजह से सिनेमाघर बंद हैं। ऐसे में फ़िल्म को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग पर रिलीज़ किया जा रहा है।

इस बीच अरमान मलिक ने भी एक tweet के जरिये सुशांत कि आने वाले फिल्म दिल बेचारा को जनता द्वारा असीम प्यार देने कि बात कि है।वो कहते ह कि सुशांत को ऑन और ऑफ स्क्रीन देख कर हमेशा मेरा चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती थी कल उसकी फिल्म का ट्रेलर आ रहा है। हमें उसकी इस फिल्म को बहुत प्यार देना है।