Tuesday , October 3 2023

लखनऊ में आज बाजार सुबह 9 से शाम 8 बजे तक खुलेंगे, ऑड-ईवन व्यवस्था भी लागू

लखनऊ, कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लखनऊ में नए निर्देश जारी हुए हैं। दो दिन के लॉकडाउन के बाद सोमवार कि सुबह नौ से शाम आठ बजे तक ही बाजार खुलेंगे। डीएम ने पहले ही नए निर्देश जारी कर दिए थे।  पिछले दिन रविवार को बताया कि 10 जुलाई के निर्देशों का पालन मंगलवार को कड़ाई से करना होगा।अलग-अलग बाजारों में दुकानें दिन के आधार पर  ही खोली जायेगी। प्राइवेट दफ्तरों में कर्मचारियों के घर से कार्य करने के सूचना दी हैं। बेहद जरूरी हो तो 50% कर्मचारी बुलाए जा सकते हैं।

कल के ऑड-ईवन व्यवस्था में लागू होंगे ये नियम 

दो दिन के लॉकडाउन की वजह से दुकानों को हरे और नारंगी रंग से निशान लगाने का कार्य नहीं हो पाया। ऐसे में डीएम अभिषेक प्रकाश ने सोमवार को ढील दी है। शर्त ये है कि दुकानों के निशान लगाने का कार्य पूरा हो जाए। यानी एक दिन नारंगी तो एक दिन हरे रंग से चिह्नित की गई दुकानें खुलें। टेम्पो-ऑटो इन सब के अंत मे ऑड-ईवन के आधार पर मंगलवार से चलेंगे।

ये है नए निर्देश

-दुकानों को हरे और नारंगी रंग से पेंट कर निशान लागाया जायेगा  सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुलेंगी, हरे रंग की दुकानें मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को खोली जाएंगी।

-बिना फेस मास्क, हेडकवर, शू कवर और दस्ताने के होम डिलिवरी पैकेट तैयार नहीं किए जा सकेंगे

– प्रायवेट ऑफिस को संभव है तो न खोला जाए, सभी कार्य घर से करने की  उपाय बनाएं

-यदि निजी दफ्तर या संस्था खोलना आवश्यक हो तो अधिकतम 50% ही कर्मचारी आ सकते हैं

– सभी प्रायवेट ऑफिसो में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना करना जरुरी होगा, प्रत्येक कर्मचारी को अरोग्य सेतु ऐप रखनी होगी

– कोविड-19 के दिशा निर्देशों का भंग करने पर वाहन चालक पर भी कार्रवाई होगी यानी बिना मास्क नहीं निकल सकते