Tuesday , October 3 2023

CBSE Result 2020: दिव्यांशी जैन ने 600 में 600 नंबर हासिल कर रचा इतिहास

लखनऊ, दिव्यांशी जैन ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) में 600 में से 600 नंबर हासिल करके इतिहास रच दिया है। नवयुग रेडियंस स्कूल में पड़ने वाली छात्रा दिव्यांशी की इस सफलता के बाद स्कूल से लेकर आस-पड़ोस और रिश्तेदारों में बधाई देने कि कतार लग गयी है।

दिव्यांशी के अनुसार उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि उसे 100% नंबर मिल सकते हैं। यह सफलता इसलिए भी खास है क्योंकि दिव्यांशी ने दिमाग़ से ये नंबर हासिल किये हैं। हाईस्कूल में दिव्यांशी को 97.6 % अंक मिले थे। दिव्यांशी के पिता राकेश प्रकाश जैन बिजनेसमैन तथा सीमा जैन गृहिणी हैं।

दिव्यांशी जैन का रिपोर्ट कार्ड
इंग्लिश- 100
संस्कृत- 100
इतिहास- 100
भूगोल- 100
इश्योरेंस- 100
इकोनॉमिक्स- 100