मुंबई : सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इन्स्टाग्राम द्वारा हाल ही में रिच लिस्ट 2020 को जारी किया गया था. जिसमें भारतीय कलाकारों में से सिर्फ 4-5 ही नाम शामिल थे. Hopper HQ की ओर से जारी की गई इस लिस्ट में फेमस मॉडल और ब्लॉगर के रूप में जानी जाने वाली कृतिका खुराना का नाम भी शामिल है. कृतिका को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए करीब 2 लाख 25 हजार रुपए मिलते हैं. कृतिका के इंस्टाग्राम पर फिलहाल 8 लाख 48 हजार फॉलोअर्स हैं. यूट्यूब अकाउंट पर भी उनके लाखों में सब्सक्राइबर्स हैं.
ब्लॉगर कृतिका चंडीगड़ की रहने वाली हैं. इस लिस्ट में कृतिका के साथ प्रियंका चोपड़ा और विराट कोहली समेत केवल 4-5 लोग ही शामिल हैं. उनका अकाउंट thatbohogirl के नाम से इंस्टाग्राम पर चर्चित हैं. अपने लुक्स और स्टाइल की वजह से वे आज फैशन की दुनिया में कदम रखने वाली गर्ल्स के लिए किसी रोल मॉडल से कम नहीं हैं. कृतिका ने जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ लंदन से फैशन एंड डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन किया है. लंदन से आने के बाद उन्होंने अपने ई कॉमर्स स्टोर की शुरुआत की.
फैशन ऐसेसरीज के तौर पर स्वरोवस्की उनकी पहली पसंद है. उनका कहना है कि ‘इस तरह की ऐसेसरीज विंटेज और मॉडर्न दोनों लुक के लिए बेस्ट है. कृतिका कहती हैं मैंने हमेशा स्टाइलिंग को एंजॉय किया है. सबसे पहले मैंने इंस्टाग्राम पर ‘ootd यानि की outfit of the day’पोस्ट किया था. इन्स्टाग्राम पर मेरी उस पोस्ट को बहुत पसंद किया गया था. इसके बाद से ही मैंने वेबसाइट लॉगइन करने का फैसला किया और अब मैं उस वेबसाइट को रन कर रहीं हूं.’