मुंबई : देश में फ़ैल रहें संक्रमण के कारण हर कोई लॉकडाउन में फंसा हुआ है. ऐसे में अपना समय बिताने के लिए खेल जगत के नामी चेहरों ने भी अलग-अलग तरीके अपनाए हुए हैं. कोई घर में रह कर कुछ नया सीख रहा है तो कोई ज्यादा से ज्यादा अपनी फैमिली के साथ वक्त बिताने का लुत्फ ले रहा है. इसी बीच सोशल मिडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को उनके घर पर बारिश के मज़े लेते हुए देखा गया. इसी बीच उनकी बेटी सारा ने इस लम्हे को कैमरे में कैद कर लिया.
ट्विटर पर शेयर किया विडियो
सचिन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस विडियो में वह बारिश के पानी में नहाते और उसे एन्जॉय करते हुए नज़र आ रहें हैं. उनका यह विडियो उनकी बेटी सारा तेंदुलकर द्वारा रिकॉर्ड किया गया है. सारा को अपना फेवरेट कैमरामैन बताते हुए उन्होंने अपने इस पोस्ट पर लिखा, ‘मेरे पसंदीदा कैमरामैन, @saratendulkar ने मुझे जिंदगी की खुशियों का आनंद लेते हुए पकड़ लिया! बरसात हमेशा मेरे बचपन की यादों को वापस लाती है.’
https://www.instagram.com/p/CCqbNNXgtRh/?utm_source=ig_web_copy_link
स्किप्पिंग कर दिया फिट रहने का मंत्र
हाल ही में उन्होंने लॉकडाउन के कारण वर्कआउट नहीं कर पा रहें, अपने फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर स्किप्पिंग कर फिट रहने का मंत्र साझा किया था. जिसे उनके फैन्स ने खूब पसंद किया था. उन्होंने अपने इस पोस्ट में कहा था कि देश में लॉकडाउन लागू हुए दो महीने से अधिक हो गए हैं. ऐसे में लोगों को हार माने बगैर आगे बढ़ना चाहिए. स्किप्पिंग का विडियो शेयर करते हुए उन्होंने कहा ‘ये लॉकडाउन हर किसी के लिए कठिन है, लेकिन हम हार नहीं मानेंगे.’
सैफ संग तैमूर दिखे बरसात के मज़े लेते हुए
हाल ही में करीना और सैफ के बेटे तैमूर को भी लॉकडाउन खुलते ही बरसात के मज़े लेते हुए देखा गया था. यहाँ तैमूर खुली हवाओं का मज़ा लेते हुए नज़र आरहें थे. इस दौरान बाप बेटे की जोड़ी हमेशा की तरह खूब शानदार नज़र आ रहीं थी.