Tuesday , October 3 2023

विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस हुई हमले का शिकार, तीन सिपाही घायल

प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में दो गुटों के बीच विवाद को लेकर मौके पर पहुंची पुलिस पर दबंगों ने हमला कर दिया. मारपीट और पथराव में तीन सिपाही घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए फ़ौरन अस्पताल ले जाया गया. वहीँ माहोल में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल को तैनात किया गया है. अपराधियों को हिरासत में लेकर पूछतांछ की जा रहीं है. इस दौरान पूरे घटनाक्रम का एक विडियो भी सामने आया है.

दो गुटों के बीच मारपीट व पथराव

दरअसल, मामला प्रतापगढ़ जिले के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के भवदासपुर गांव का है. पुलिस के अनुसार, बुधवार को भवदासपुर गांव में मंदिर पर भंडारा चल रहा था. यहां लगे धार्मिक झंडे को गांव के बच्चों ने खेल-कूद के दौरान उखाड़ दिया. जिसके बाद दो गांवों के बीच तनाव बढ़ गया. मामला इतना आगे बढ़ गया कि ग्रामीणों के दो गुटों के बीच मारपीट और पथराव की स्थिति पैदा हो गई. करीब शाम 7:30 बजे सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तो एक पक्ष द्वारा पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया गया. जिसके बाद पुलिस को उल्टे पांव लौटना पड़ा.

12 लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

वहीँ मारपीट के दौरान हमलावरों ने सिपाहियों की वर्दी भी फाड़ दी थी. इसमें सिपाही अखिलेश, सिपाही मनीष कुमार और सिपाही रवि यादव को चोट आईं हैं. मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के 12 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया. गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू किया है. फिलहाल दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.