Saturday , September 30 2023

बॉलीवुड एक्ट्रेस Rhea Chakraborty ने की अमित शाह से CBI जाच कि मांग

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस Rhea Chakraborty पिछले महीने हुए सुशांत सिंह राजपुत की मौत के बाद ट्विटर पर गृह मंत्री अमित शाह को टैग करते हुए लिखा की ”मै सुशांत सिंह राजपूत कि गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती हूं. अब उनके निधन को 1 महीने से ज्यादा समय हो गया है। मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है, हालांकि न्याय के हित में, मैं आपसे सीबीआई जांच शुरू करने के लिए हाथ जोड़कर अनुरोध करती हूं।मैं केवल यह समझना चाहती हूं कि दबाव क्या है, जिससे सुशांत को यह कदम उठाना पड़ा”

 

रिया चक्रवर्ती की इस पोस्ट पर Kangana Ranaut ने retweet करते हुए लिखा – ”एक महीने के बाद सुशांत सिंह के फैनबेस रिया चक्रवर्ती की आलोचना के बाद अचानक महसूस हुआ की वह सुशांत की प्रेमिका थी”वही Kangana ने दूसरी पोस्ट पर लिखा की “हम लड़ते रहे और गूंगों में भी आवाज़ आ गयी”

https://twitter.com/Offical_Kangana/status/1283771693882724352

https://twitter.com/Offical_Kangana/status/1283798856790978561

सुशांत की मौत से भड़की जनता काफी नेगेटिव कमेंट्स कर रही है। रिया चक्रवर्ती का ये पोस्ट काफी वायरल होता नजर आ रहा है।