Friday , September 29 2023

Covid 19 : आजमगढ़ जिले में ये हॉटस्पॉट एरिया हुए खत्म

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहे हैं ऐसे में यूपी के आजमगढ़ जिले में भी मौजूदा समय में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव और इससे उत्पन्न परिस्थितियों के उपाय के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।

जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया

आजमगढ़ डीएम राजेश कुमार ने बताया, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी प्रोटोकाल के अनुसार, कान्टैक्ट ट्रेसिंग, हाउस टू हाउस सर्विलांस ये सुनिश्चित किया गया है कि कन्टेनमेंट जोन में पाए गए कोविड-19 मरीज के सैम्पल कलेक्शन की डेट से पिछले 14 दिनों में कोविड-19 का कोई रोगी न पाए जाने पर उसे कन्टेनमेंट जोन की लिस्ट से हटा दिया जाएगा।

आजमगढ़ जिले में ये हॉटस्पॉट एरिया हुए खत्म

जिले में पिछले 14 या उससे अधिक दिन से कोविड-19 का कोई पॉजिटिव रोगी न होने के कारण 1-तिलकपुर, सगड़ी, 2-वार्ड नं. -9, 10, 12 नगर पंचायत मेंहनगर, 3-मोहल्ला कालीचैरा, न0पा0परि0 आजमगढ़, 4-किला रोड, मोहल्ला कोट, न0पा0परि0 आजमगढ़, 5-भरपुरवा, सुम्भी, सदर, 6-कुर्मी टोला, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 7-गोसड़ी, मार्टिनगंज, 8-ज्ञानोदय कालोनी, हर्रा की चुंगी, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 9-कांशीराम आवास निकट डीएवी, रैदोपुर न0पा0 आजमगढ़, 10-डाॅ0 केदारनाथ यादव परिसर, इण्डियन बैंक सिकुर्दीपुर, बूढ़नपुर, 11-सेनपुर मोड़ राजस्व ग्राम छितौनी खास, बूढ़नपुर, 12-पश्चिम पूरा रौनापार, 13-पूरा रायपुर, सेठवल सदर, 14-सुम्भी बाजार के दक्षिण, सदर, 15-महुवरिया, फरिहा, निजामाबाद, 16-वार्ड नं0 8, महाजनी टोला, नगर पंचायत सरायमीर,17-मौलाना आजाद नगर, न0पं0मेंहनगर, 18-प्रजापति बस्ती, सेठौली, लालगंज, 19-वार्ड नं0 7, जहाॅगीर नगर, न0पं0 मेंहनगर इलाकों को हाटस्पाट जोन से हटा दिया गया है।