लखनऊ : कोरोना से बढ़ते संकट को दखते हुए उत्तर प्रदेश के डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी ने पुलिस विभाग में चल रहे प्रमोशन ट्रेनिंग कार्यक्रम पर तीन महीने के लिए पूरी तरह रोक लगा दी है। इस कार्यक्रम के तहत कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर पद पर प्रमोशन के लिए ट्रेनिंग दिया जाता है। ये रोक इसलिए लगाई गयी क्योंकि इसमें हिस्सा लेने वाले पुलिसकर्मी 45 वर्ष से अधिक उम्र के होते हैं और कोरोना संक्रमण का खतरा इस उम्र में ज्यादा होता हैं।
डीजीपी ने डीजी प्रशिक्षण (DG training) को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि 11 पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों में पुलिस विभाग के विभिन्न पदोन्नति प्रशिक्षण (Promotion training)कार्यक्रम चल रहे हैं। 26 जुलाई को जांच के दौरान सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय सीतापुर में 94 पुलिसकर्मी कोरोना (कोविड-19) पॉजिटिव पाए गए थे। इनमें मुख्य रूप से पदोन्नति प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मी ही थे। इसी के चलते डीजीपी ने सभी पदोन्नति प्रशिक्षण कोर्स को तीन महीने के लिए स्थगित करने को कहा है।