LUCKNOW: राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन पर देश भर की नज़रे टिकी हुई है. वही सोमवार को योगी आदित्यनाथ अयोध्या जाकर वहा राममंदिर के शिलान्यास व भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे. सीएम योगी वहां पांच अगस्त को होने वाले आयोजन व उससे जुड़ी सुरक्षा व्यवस्था व अन्य तैयारियां को देखेंगे. जानकारी के मुताबिक, उनको सोमवार को दोपहर 1 बजे लखनऊ से अयोध्या के लिए निकलेंगे. सीएम योगी शाम 4.30 बजे तक अयोध्या में रहेंगे.
सीएम योगी का राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास से भी मिलने का कार्यक्रम है इसके साथ ही वह संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. दरअसल उनको रविवार को ही अयोध्या जाना था, लेकिन प्रदेश सरकार में मंत्री कमला रानी वरुण के निधन की वजह से उनका दौरा स्थगित हो गया था.
कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल
सीएम योगी तकरीबन 2 घंटा 35 मिनट तक अयोध्या में रहेंगे.
वह 1:50 पर अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
2:10 पर पहुंचेंगे राम जन्मभूमि परिसर.
2:15 से 3:15 तक राम जन्मभूमि परिसर में तैयारियों का जायजा लेंगे.
3:15 से 3:35 तक जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे.
3:35 से राम जन्मभूमि से निकलकर जाएंगे साकेत महाविद्यालय हेलीपैड ग्राउंड. 3:50 तक हेलीपैड ग्राउंड का करेंगे निरीक्षण.
3:55 पर पहुंचेंगे हनुमानगढ़ी. 3:55 से 4:05 तक हनुमानगढ़ी में करेंगे दर्शन पूजन.
4:25 पर अयोध्या एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए होंगे रवाना.