- 2020 बालीबुड के लिए मनहूस हुआ साबित
- एक बार फिर बालीवुड में दौड़ी शोक की लहर
मुंबई। वैसे तो 2020 बालीबुड इंडस्ट्री के लिए मनहूस ही साबित हुआ है, 8 महीने के अंदर कई मशहूर हस्तियों ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के गम से लोग अभी तक निकल भी नहीं पाए हैं कि एक और एक्टर की आत्महत्या की खबर ने लोगों को हिलाकर रख दिया है, दरअसल कई टीवी सीरियल में काम कर चुके अभिनेता समीर शर्मा ने अपने घर में खुदखुसी कर ली है ।उनका शव घर में पंखे से लटका मिला है।
समीर ‘ये रिश्तें हैं प्यार के’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’, ‘कहानी घर-घर की’ जैसे सीरियल में काम कर चुके हैं. माना जा रहा है कि दो दिन पहले उन्होंने खुदकुशी की थी. हालांकि अभी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसलिए कारण स्पष्ट नहीं है। समीर मलाड स्थित अपने किराये के फ्लैट में रह रहे थे। उनका फ्लैट मलाड वेस्ट में अहिंसा मार्ग पर नेहा सीएचएस नाम की बिल्डिंग में था।मलाड पुलिस के अनुसार, 44 साल के समीर शर्मा जिस अपार्टमेंट में रह रहे थे, उन्होंने वह इसी साल फरवरी में किराए पर लिया था। रात में ड्यूटी पर राउंड मारते वक्त वॉचमैन ने बॉडी को देखा और सोसाइटी के मेबर्स को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
खबरों की मानें तो समीर काफी दिनों से स्वास्थ्य बीमारी से गुज़रे लेकिन वे ठीक होकर एक्टिंग करने लगे थे। वह इस समय स्टार प्लस के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है ‘ का हिस्सा थे। उन्होंने शो में कुहू के पिता की भूमिका में नजर आए थे। इस शो के अवाला समीर ने कई और टीवी शो ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ ‘इस प्यार को क्या नाम दूं-एक बार फिर’ गीत हुई सबसे पराई, 2612, दिल क्या चाहता है, वो रहने वाली महलों की और ‘ज्योति’ में काम किया था। जांच में जुटी पुलिस , कही ये हत्या तो नही।
https://www.youtube.com/watch?v=ay8JdtyaEIM