वीडियो में अनुपमा ने बताया था कि, ‘अगर आप किसी पर भरोसा करके उसे अपनी प्रॉब्लम बताते हैं कि आप अपनी जान देने के बारे में सोच रहे हैं, तो वह आपका कितना भी अच्छा दोस्त क्यों न हो वह आपको उससे दूर रहने के लिए ही कहेगा। क्योंकि कोई भी नहीं चाहता कि मरने के बाद वह आपकी वजह से मुसीबत में न पड़ जाए’। एक्ट्रेस ने और भी कई बातें फेसबुक लाइव के दौरान कहीं, जिनसे ये साफ पता चल रहा था अनुपमा अपने दोस्तों से भी निराश हैं। वैसे अगर आप अनुपम का फेसबुक वॉल देखेंगे तो आपको ये अहसास होगा कि वो लंबे वक्त से डिस्बर्ट थीं।