Friday , September 29 2023

पूर्व राष्ट्रपति हुए कोरोना पॉजिटिव बोले- संपर्क में आए लोग टेस्ट करा लें

नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं। उन्होंने खुद एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा – मैं किसी काम से अस्पताल गया था। वहां कोरोना टेस्ट कराने पर मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं बीते सप्ताह मेरे संपर्क में आए लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे खुद को आयसोलेट कर लें और अपना कोरोना टेस्ट भी करा लें।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकडे

बता दे की इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह भी कोरोना से संक्रमित हुए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 24 घंटों में कोविड-19 के 62,064 नए केस सामने आए है, जिससे देश में कोरोना केसों की संख्या 22,15,075 तक पहुंचा गई है। अब तक कुल 15,35,744   मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 1007 मरीजों की मौत हुई है और अब तक 44,386  मरीजों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना संक्रमण बढ़ने की रफ्तार अब अमेरिका और ब्राजील जैसी होती जा रही है।