Monday , October 2 2023

चारबाग रेलवे स्टेशन परिसर में दो ATM में लगी आग, लाखों का कैश जलकर खाक

लखनऊ: चारबाग़ रेलवे स्टेशन में स्थित दो एटीएम बूथ के आग के चपेट में आने से हडकंप मच गाया देखते ही देखते  लोगो में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है की सुबह तडके रेलवे स्टेशन पर पीएनबी और इंडियन बैंक के एटीएम आग की चपेट में आने से इंडियन बैंक की एटीएम मशीन जलकर खाक हो गई शार्ट सर्किट के चलते सुबह 6:40 पर आग लगी थी।

अग्निशमन अधिकारियों ने बताया की मौके पर ही दमकल की गढ़िया पहुची और आग को बुझाया एटीएम भुत आग के चपेट में मे आने से अभी नुक्सान का आंकलन नही लगाया जा रहा है। फिलहाल, बैंक अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है। गनीमत रही कि आग ने चारबाग रेलवे स्टेशन को चपेट में नहीं ले लिया वरना बड़ा हादसा हो सकता था।