Saturday , September 30 2023

गुजरात : पानी में फसें राज्य परिवहन की बस को JCB से खींचकर निकाला गया बाहर

राजकोट: भारत में  गुजरात राज्य के ज़िला राजकोट में स्थित गोंडल इलाके में अंडर ब्रिज में हुए जलभराव में राज्य परिवहन की बस फंस गयी। जेसीबी की मदद से बस को पानी से बाहर निकाला गया।

दरअसल राजकोट में  मौसम विभाग द्वारा राज्य में 12 अगस्त से 21 अगस्त तक  भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किए जाने के बाद राज्य भर में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (National Disaster Response Force) की 14 टीमें तैनात कर दी गईं हैं। वही राज्य में बीते दिन बुधवार को हुई ज़ोरदार बारिश के चलते  गोंडल स्थित एक पुल के नीचे पानी में फंसे राज्य परिवहन की बस को जेसीबी (JCB) के माध्यम से खींचकर बाहर निकाला गया।