जम्मू कश्मीर : आजाद दिवस के एक दिन पहले जम्मू- कश्मीर पर आतंकवादी हमला हुआ नौगाम में श्रीनगर के बाहरी इलाको में आतंकवादियो ने पुलिस पार्टी पर हमला किया है। आतंकवादियों की अंधाधुन फायरिंग में दो पुलिसकर्मियो की जान चली गयी एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल है। पूरे इलाके में घेरा बंदी की गयी है।
क्या था पूरा मामला
कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने कहा की शुक्रवार को कश्मीर में पुलिस पार्टी पर हुए आतंकी हमले में जैश-ए-मोहम्मद का हाथ है। श्रीनगर के बहरी इलाको की गली से दो आतंकवादियों ने जवानों पर अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दी इसमें दो सिपाही शहीद हो गए और एक गंभीर रूप से जख्मी है। उन्होंने कहा की हमने आतंकवादियों की पहचान कर ली है। हम जल्द ही उन्हें मार गिराएंगे। क्योंकि वहा लोगों की आवाजही थी, इसलिए पुलिस ने फायरिंग नहीं की ताकि नागरिकों को नुकसान न हो। बता दें की इस हमले के बाद इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है और सुरक्षाबल आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।