नई दिल्ली : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्रह मंत्रालय ने पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने के लिए पुलिस पदक का ऐलान किया है। सूचना के मुताबिक इस साल कुल 215 पुलिसकर्मियों को उनके वीरता के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया जायगा।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ग्रह मंत्रालय ने पुलिस को दिए जाने वाले पुरस्कार का ऐलान कर दिया है। इस साल कुल 215 कर्मचारियों को पुलिस मेडल, 80 लोगो को विशेष सेवा के लिए प्रेसिडेंट पुलिस पदक और 631 को सराहनीय कार्यो के लिए पदक देकर सम्मानित किया जाएगा। ग्रह मंत्रालय हर साल अलग-अलग राज्यों में असाधारण और उल्लेखनीय सेवा देने वाले पुलिसकर्मियों के लिए पदक की घोषणा करती है। राज्य सरकारें इन पुरस्कारों के लिए पुलिसकर्मियों के नाम की सिफारिश करती हैं।
631 पुलिसकर्मियों को पुलिस मेडल
ग्रह मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है की ज्यादातर वीरता पदक आतंक विरोधी अभियानों के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ को गए हैं। वहीं देश भर के करीब 80 पुलिस अधिकारियों को प्रेसिडेंट पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया है। जबकि सराहनीय कार्यों के लिए 631 पुलिसकर्मियों को पुलिस मेडल से नवाजा गया है।