Tuesday , October 3 2023

भारत में कोविड-19 से मौत का आंकड़ा 50 हजार के पार,कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार तेज

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में 941 मरीजों की मौत से अब कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 50 हजार पार कर गया है।  स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या देश में 50921 हो गई है। वहीं, अब कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 26,47,664 हो गई है।

पिछले 24 घंटे की बात करें तो आज 57,982 कोविड-19 केस सामने आए हैं। फिलहाल देश में  6,76,900 एक्टिव केस हैं और 19,19,843 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के हालात अब भी भयावह होते जा रहे है। देश में सबसे अधिक कोरोना की मार महाराष्ट्र में देखने को मिली है। राज्य में कोरोना के अभी 1,56,719 एक्टिव केस हैं, वहीं 4,08,286 डिस्चार्ज हो चुके हैं और 19749 की मौत हो चुकी है।

कोरोना से मौत के मामलो में भारत चौथे नंबर पर

अगर दुनियाभर की बात करें तो कोरोना से मौत के मामलो  में भारत चौथे नंबर पर बना हुआ है। पचास हजार का आंकड़ा पार करने वाला चौथा देश बन गया है। इससे पहले अमेरिका में 173,128 मौतें, ब्राजील में 107,879 और मैक्सिको में 56,757 मौतें हो चुकी हैं।

भारत में कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार तेज

अगर भारत में कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो इसकी रफ्तार अब तेज हो गई है। भारत ने अब तक तीन करोड़ कोरोना जांच की है। कोविड-19 के लिए 16 अगस्त तक 3,00,41,400 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से सोमवार को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने 7,31,697 कोरोना सैंपल्स की जांच की।