Friday , September 29 2023

बारामूला के आतंकी हमले में CRPF के 2 और पुलिस के एक जवान शहीद

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में एक बार फिर आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। बारामुला जिले के क्रिरी क्षेत्र में CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त पार्टी पर आतंकी हमले में तीन जवान शहीद हो गए हैं। सुरक्षाबलों पर आतंकियों की ओर से की गयी फायरिंग में CRPF के दो जवान और जम्मू-कश्मीर के एक जवान शहीद हो गए हैं।

इस आतंकी हमले के चलते जम्मू कश्मीर पुलिस के एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर शहीद हो गए, जबकि  CRPF  के दो जवान बुरी तरह से घायल हो गए थे जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां दोनों ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है।