नई दिल्ली: फ़िल्मी जगत के जाने माने फिल्म निर्देशक निशिकांत कामत जिंदगी और मौत से एक लम्बी लड़ाई लड़ने के बाद आख़िरकार ये जंग हार गए है। निशिकांत के निधन की जानकारी अभिनेता रितेश देशमुख ने ट्वीटर पर एक पोस्ट के जरिये दी है। ट्वीटर हैंडल पर रितेश ने निशिकांत के साथ एक फोटो ट्वीट की जिसमे वो एक द्दूसरे के गले लगते हुए नज़र आ रहे है, फोटो के साथ रितेश ने लिखा – मै तुम्हे मिस करूँगा निशिकांत कामत भगवान् आपकी आत्मा को शांति दे।
I will miss you my friend. #NishikantKamat Rest In Peace. 🙏🏽 pic.twitter.com/cqEeLbKJPM
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) August 17, 2020
इससे पहले जब निशिकांत के निधन की झूठी खबरे मीडिया में आई थी तो रितेश ने ही इस बात की जानकारी दी थी कि निशिकांत ज़िदा हैं, रितेश ने ही ट्विटर पर निशिकांत की हालत नाज़ुक होने की जानकारी दी थी। रितेश ने ट्वीट करते हुए लिखा था , ‘निशिकांत कामत वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। वो अभी जिंदा हैं और लगातार लड़ रहे हैं। उनके लिए दुआ करें’। आपको बता दें कि डायरेक्टर लिवर सिरोसिस नामक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। लंबे समय से वो हैदरबाद के एआईजी हॉस्पिटल में एडमिट थे।
Requesting all the respected Media Houses who reported on #NishikantKamat to put out a clarification please. https://t.co/NPuaccKBac
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) August 17, 2020
आपको बता दें कि निशिकांत कई बॉलीवुड फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं, जिनमें अजय देवगन, तब्बू की ‘दृश्यम’, इरफान ख़ान की ‘मदारी’, मंबई मेरी जान भी शामिल है। निशिकांत ने कुछ फिल्मों में एक्टिंग में भी हाथ आज़माया है। इसके अलावा निशिकांत कई मराठी फिल्मों में भी नज़र आ चुके हैं।