नई दिल्ली: देश में कोरोना का संक्रमण एक के बाद एक राजनेताओं को अपने चंगुल में ले रहा है. देश भर में आम लोगों के अलावा सुरक्षित तरीके से रहने के बावजूद राजनीतिक नेता भी कोरोना से लगातार संक्रामित हो रहे है. अब खबर ये अ रही है कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी कोरोना पॉजिटिव पाए गये है.
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, ‘अस्वस्थता के कुछ लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है’
अस्वस्थता के कुछ लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि गत दिनों में मेरे संपर्क में जो लोग आये हैं वह स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं। आप सभी स्वस्थ रहें और अपना ध्यान रखें।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) August 20, 2020
लोगो से ध्यान रखने की अपील की
उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. मेरा अनुरोध है कि गत दिनों में मेरे संपर्क में जो लोग आये हैं, वह स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.आप सभी स्वस्थ रहे और अपना ध्यान रखे.