Friday , September 29 2023

यूपी में कोरोना के 4677 नए मामले ,रिकवरी प्रतिशत बढ़कर 72.82

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले कम होने का नाम नही ले रहे. बीते कुछ हफ्तों से प्रतिदिन पांच हजार से अधिक मामले दर्ज हो रहे हैं. राज्य में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,87,781 के करीब जा पहुंची है. वहीं इस बीमारी से मरने वालों की संख्या भी 2 हजार 926 से अधिक हो गई है.

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 4677 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कुल एक्टिव केसों की संख्या 4 लाख 92 हजार 88  हो गयी है. पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके लोगो की संख्या 1लाख 40 हजार  107 बतायी गयी है.

यूपी में कोरोना के 49 हजार से अधिक सक्रिय मामले

यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मंत्री अमित मोहन ने बताया कि कुल मामलो में अभी तक 1
लाख 40 हजार 107 लोग जो इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. राज्य में अब संक्रिमतो की संख्या 49 हजार 288 है जिनका इलाज अभी चल रहा है. देश में कोरोना का कहर जारी है.

रिकवरी प्रतिशत बढ़कर 72.82 हुई

मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब रिकवरी का प्रतिशत बढ़ कर 72.82 हो गया है. राज्य में मरने वालो की संख्या अब 2 हजार 987 हो गयी है. शनिवार को प्रदेश में 1 लाख 30 हजार 445 सैंपल्स की जांच हुई थी. यह एक दिन में अब तक किसी भी राज्य द्वारा किए सबसे ज्यादा टेस्ट थी. प्रसाद ने बताया कि अब तक प्रदेश में 62 हजार 744 कोविड हेल्प डेस्क बनाए जा चुके हैं.