सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में मंडी थाना क्षेत्र में उस समय हडकंप मच गया जब इलाके के ही पिता-पुत्री का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। थाना मंडी क्षेत्र के मोहल्ला छोटेवाला में रहने वाले सुहेब और उनकी बेटी सिदरा का शव उनके ही किराये के मकान में फंदे से लटका मिला।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि मौके पर पहुंची पुलिस को दोनों के हाथ भी बंधे हुए मिले।
घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हडकंप गया और मुहल्ले में भीड़ इकठा हो गई। लोगों में घटना को लेकर तरह -तरह की चर्चा है। पुलिस ने अभी मौत वजह को लेकर कुछ भी बोलने से माना कर दिया। जांच के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल पायेगा।
पांच महीने पहले ही हुई थी पत्नी की मौत
बता दे कि पांच महीने पहले ही मृतक सुहेब की पत्नी नाजिया की मौत हुई थी। तभी से सुहेब डिप्रेशन में चल रहा था। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद बताया कि मंगलवार रात करीब 11बजे सुहेब अपनी बेटी सिदरा को ननिहाल से अपने पास लाया था। सुहेब के ससुराल वालों ने आरोप लगाया है कि सुहेब ने पहले सिदरा का खून किया और फिर खुद फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की सभी बिंदुओं की जांच कर रही है।