Friday , September 29 2023

अनुष्का और विराट कोहली के घर आने वाला है नन्हा मेहमान

नई दिल्ली: टीम इंड़िया के कप्तान विराट कोहली ने अपने ऑफिसियल ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट कर बताया है कि जनवरी 2021 में उनके घर नन्हा मेहमान आएगा. विराट ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘और फिर, हम तीन थे! जनवरी 2021 में आ रहा है.’ विराट कोहली इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हिस्सा लेने के लिए युनाइटेड अरब अमीरात पहुंचे हुए हैं, जबकि अनुष्का शर्मा मुंबई में ही हैं. बता दे विराट और अनुष्का ने दिसंबर 2017 में शादी की थी.

विराट ने इस गुड न्यूज़ को एक पिक्चर के साथ शेयर किया है. जिसमे अनुष्का का बेबी-बंप नजर अ रहा है. अनुष्का ने भी पति विराट के जैसा ट्वीट कर गुड न्यूज़ शेयर की है.