नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गुरुवार को यहां एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी यहां दिन में तीन बजे जिला अस्पताल नवनिर्मित कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन करेंगे.
बता दे कि मुख्यमंत्री दोपहर 2:45 बजे हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे. इसके बाद सीएम योगी तीन बजे जिला अस्पताल में कोविड-19 हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 3.15 बजे से 4.15 बजे तक मंडल के आयुक्त, डीआईजी देवीपाटन परिक्षेत्र, मंडल के जनपदों के सभी जिलाधिकारी, अपर निदेशक स्वास्थ्य और सीएमओ के साथ कोविड-19 व बाढ़ के संबंध में बैठक करेंगे.
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी
मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल से सांय 4.25 बजे हेलीपैड पुलिस लाइन पहुंचकर 4.30 बजे राजकीय हेलीकॉप्टर द्वारा लखनऊ प्रस्थान करेंगे. जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है. हालांकि अंदाजा लगाया जा रहा है कि समीक्षा के दौरान स्वास्थ विभाग के दो अफसरों पर कार्रवाई हो सकती.