Friday , September 29 2023

कंपनी का दावा फुल चार्ज होने पर 452 किमी चल सकती हैं ये कार

न्यू दिल्ली: बदलते समय के साथ ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी बदलाव देखने को मिलते ही रहते हैं। भारत में  भी ऑटोमोबाइल सेक्टर ने भी बड़े बदलाव की तरफ क़दम बढ़ा रही है। भारत में पेट्रोल और डीज़ल कारों के बाद 2019 से अब तक टाटा मोटर्स, हुंडई और और एमजी जैसी दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियां भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च कर चुकी हैं। दरअसल भारत सरकार इलेक्ट्रिक कारों का जमकर प्रचार – प्रसार कर रही है। ऐसे में ऑटोमोबाइल कंपनियों ने भी इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण की तरफ रुख़ किया है।

भारत में ऐसी इलेक्ट्रिक कारों को पसंद भी किया जाता है जिनकी रेंज काफी अच्छी होती है। हम आपको ऐसी ही दो कारों के बारे में बताने जा रहें हैं जो भारत में बिकती हैं और जो सबसे ज्यादा रेंज देती हैं।

हुंडई कोना: दक्षिण कोरिया की ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई की कारों के चाहने वालों की भारत में एक लम्बी लिस्ट हैं। भारत में हुंडई की कारों को बेहद पसंद भी किया जाता है, इसी के चलते हुंडई ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ‘हुंडई कोना’ को लॉन्च किया है।
हुंडई कोना में 32.9 kwh की बैटरी लगी है जिसकी मदद से महज 9 सेकेंड में 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। वही फुल चार्ज होने पर नई Kona इलेक्ट्रिक एसयूवी 452 किलोमीटर तक चल सकती है। इस माइलेज को ARAI(ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया) ने प्रमाणित किया है। चार्जिंग टाइम की करें तो Kona इलेक्ट्रिक DC फास्ट चार्जर से यह सिर्फ 57 मिनट में 80 फीसदी चार्ज हो जाती है वही AC लेवल 2 चार्जर से यह 6 घंटे 10 मिनट में फुल चार्ज होती है

 क्या हैं फीचर्स

हुंडई कोना की फीचर्स की बात करें तो सेफ्टी को देखते हुए कंपनी ने कार को बेहतर सेफ्टी फीचर्स के साथ बाजार में लॉन्च किया है। कार में 6-एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट, गाइडलाइंस के साथ रीयर कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मौजूद है। हुंडई कोना पूरी तरह से एक इलेक्ट्रिक कार है।

कंपनी का दावा फुल चार्ज होने पर 452 किमी चल सकती हैं ये कार

कार की कीमत की बात करें तो हुंडई कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार है।भारत में इस कार की कीमत 23.72 लाख रुपये से शुरू होती है।

 

एमजी मोटर्स: भारत मे मिलने वाली दूसरी इलेक्ट्रिक कार  जिसे ग्राहकों द्वारा पसंद किया जा रहा है, तो वह  एमजी मोटर्स की MG ZS EV है। एमजी जेड इस ईवी के शानदार स्टाइलिश लुक और बेहतरीन फीचर्स ग्राहकों का दिल जीतने वालें हैं। एमजी जेड इस ईवी में 44.5 kWh बैटरी पैक है। एमजी जेडएस ईवी का इलेक्ट्रिक मोटर 141 bhp का पावर और 353 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

कंपनी का दावा फुल चार्ज होने पर 452 किमी चल सकती हैं ये कार
कंपनी का दावा फुल चार्ज होने पर 452 किमी चल सकती हैं ये कार

एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 340 किलोमीटर तक चलेगी। इसकी बैटरी वॉटर और डस्ट प्रूफ है। कंपनी का दावा है कि जेडएस ईवी मात्र 8 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। एमजी जेडएस ईवी की लिथियम-आयन बैटरी को 50 kW DC चार्जर से 40 मिनट में 80 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है, जबकि स्टैंडर्ड 7.4 kW चार्जर से चार्ज करने में करीब 7 घंटे का समय लगेगा। कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ 7.4 kWh चार्जर भी देगी।

क्या हैं फीचर्स

कंपनी का दावा फुल चार्ज होने पर 452 किमी चल सकती हैं ये कार
कंपनी का दावा फुल चार्ज होने पर 452 किमी चल सकती हैं ये कार

एमजी जेड इस ईवी बेहद शानदार हैं, जेडएस इलेक्ट्रिक एसयूवी में एलईडी डीआरएल के साथ ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैम्प, 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री/गो, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 17-इंच अलॉय वील्ज और इलेक्ट्रिक पार्किंग के साथ ही एयर प्यूरीफायर भी दिया गया है। वहीं अगर इसकी कीमत की बात करें तो भारत में एमजी जेड इस ईवी की शुरुआती कीमत 19.88 लाख(से शुरू) देकर आप इसे अपने घर ला सकते हैं।