नई दिल्ली : सोशल मीडिया के जमाने में आज साइबर बुलिंग एक बड़ी समस्या है. टीवी स्टार्स से लेकर बॉलीवुड और क्रिकेट स्टार्स तक को ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. इस बीच एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने उनकी एक पोस्ट पर उम्र को लेकर कमेंट कर रहे ट्रोल्स को फटकार लगाई है. रश्मि ने कमेंट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अपभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को कड़े शब्दों में संदेश दिया है.
तू है कौन बे?
रश्मि लिखती हैं-‘ तू है कौन बे? क्या आपके ये विचार आपकी मां, बहन, गर्लफ्रेंड या किसी महिला के लिए हैं. यही आपके माता-पिता या आपके आसपास के माहौल ने सिखाया है या यह तुम्हारा खुद का गंदा दिमाग है. वास्तव में यह देखकर दुख होता है कि आप जैसे लोग लिखना जानते हैं, लेकिन यह नहीं जानते कि क्या लिखना है. यह तब है जब आप लोगों के पास शिक्षा का अभाव है और आपको इसकी आवश्यकता है. मुझे आप पर दया आती है, ऐसे छोटे गंदे दिमाग वाले
