आजमगढ़। कोरोना वायरस का कहर लगातार लोगों को अपनी आगोश में लेता जा रहा है। कोरोना के कारण लोगों की मौतें भी लगातार हो रहा है। आजमगढ़ के कमिश्नर समेत 52 लोग कोरोना संक्रमित पाए गये है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ..AK मिश्रा ने बताया कि सोमवार को शाम सात बजे तक 52 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत की भी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। उन्हें होम क्वारंटीन कर दिया गया है। तरवा थाने में दो महिला कांस्टेबल के अलावा शहर के एलवल मोहल्ले में एक,रैदोपुर मोहल्ले में एक, बेलइसा में एक, हाइडिल सिधारी चौराहा पर एक व्यक्ति संक्रमित हुआ है।
जबकि महराजगंज ब्लाक के देवनपुर गांव में पांच,मुबारकपुर सीएचसी के एक कर्मचारी भी संक्रमित हो गया है। डीएम राजेश कुमार ने बताया कि मंडलायुक्त में कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई दे रहे थे इसलिए वह अपने आवास पर ही आइसोलेट हैं। इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3141 हो गई है। इसमें से 2422 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट जा चुके हैं। एक्टिव केस 688 है। जबकि मृतकों की संख्या 52 है।
यह भी पढ़ेें#
डॉक्टरों ने महिला के मुंह से निकाला 4 फीट लंबा सांप, पढ़ें पूरी खबर