लखनऊ । लखनऊ कमिश्नरेट की जाबाज़ महिला अधिकारी महकमे के पुरुष अफसरों को चुनौती दे रही। जहां एक तरफ पुरुष अधिकारी तो वही दूसरी तरफ महिला अधिकारी कमिश्नरेट की कमान संभाल रही है। जी हां आज हम बात कर रहे है लखनऊ कमिश्नरेट की दो जाबाज़ महिला डीसीपी चारु निगम और एसीपी बीनू सिंह की जो लखनऊ के PGI थाना इलाके में हुए गोली कांड का चंद घण्टों में पर्दाफाश कर दिया।
अपराधी कितना भी शातिर हो वो जब्त में आ ही जाता है मगर इतनी जल्दी जो नही, लेकिन अपराध की जड़ पर कमिश्नरेट की महिला अधिकारियों कुछ ही घंटों में पर्दाफाश कर कानून की मोहर लगा दी। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय के नेतृत्व में महिला अधिकारियों का कार्य बेहद तारीफ ए काबिल रहा । अब अपराधियों की खैर नही।
यह भी पढ़ें
Maharajganj में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, अर्धनग्न हालत में छोड़कर भागे आरोपी
डॉक्टरों ने महिला के मुंह से निकाला 4 फीट लंबा सांप, पढ़ें पूरी खबर
यह भी पढ़ें
UGC NET 2020 परीक्षार्थियों के लिए ये बातें जानना है बेहद जरूरी