Tuesday , October 3 2023

प्रदेश में बाढ़ से हालात बेकाबू, आशियाना छोड़ने पर लोग मजबूर

लखनऊ। वैसे तो 2020 लोगों के लिए मनहूस सही साबित हुआ है। क्योंकि एक तरफ कोरोना वायरस है जो लगातार अपनी आगोश में लोगों को लेता जा रहा है। तो वही दुसरी ओर बारिश का कहर है। उत्तर प्रदेश के लिए बाढ़ बड़ी मुसीबत बन गयी है। अवध क्षेत्र में नदियां बेकाबू हो गयीं हैं। फर्रूखाबाद में लोग घर छोड़ने पर मजबूर  हो गए है। बाढ़ का पानी गांवों में घुस चुका है। सड़कों पर भी पानी ही पानी है। गंगा और रामगंगा का जलस्तर बढ़ने से ये आफत टूटी है। नदियों के किनारों पर बसे मकानों में खतरा मंडराने लगा है। लोग जान बचाने के लिए अपना आशियाना छोड़ने पर मजबूर हैं।

Uncontrollable flood situation in several districts in Uttar Pradesh, Many roads submerged

लखीमपुर खीरी में बाढ़ का कहर

 वही लखीमपुर खीरी में बाढ़ से हालात बदतर हो गए है। पहाड़ों पर हुई मूसलाधार बारिश के बाद घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. ऐसे में नदी की उफनती लहरों की वजह से किनारों पर काफी कटान हो रहा है। इसका असर वहां बसे घरों पर दिख रहा है।घाघरा नदी के पानी में हजारों एकड़ जमीन डूब गई है. जबकि बड़ी संख्या में लोगों को अपना घर-बार छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है।

Bihar: Situation Worst Due To Flood, 25 Lakh People Affected - बिहार में बाढ़ से हालात बेकाबू, 24 लोगों की मौत; 25 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित - Amar Ujala Hindi News Live

घाघरा नदी का रिंग बांध टूटा

घाघरा नदी का रिंग बांध टूट गया है। यूपी के आजमगढ़ में घाघरा नदी पर बना रिंग बांध टूट जाने से कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. करीब 100 मीटर तक बांध टूट जाने से नदी का पानी तेजी से रिहायशी इलाकों में भर रहा है. सैकड़ों एकड़ फसल भी बाढ़ की चपेट में आकर बर्बाद हो चुकी है. प्रशासन ने बांध की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है।

Ring Dam Of Baha Ghaghra River Again Due To Negligence Of Officials - अधिकारियों की लापरवाही से फिर बहा घाघरा नदी का रिंग बांध, हजारों किसान तबाह | Patrika News

चंबल खतरे के निशान के ऊपर

धौलपुर में चंबल नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. इस नदी के खतरे का निशान 129.79 मीटर है. पानी का स्तर 134.20 मीटर तक पहुंच चुका है. यानि खतरे के निशान से करीब साढ़े चार मीटर उपर. इससे हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है. कई गांव बाढ़ के पानी में डूब गए हैं. उनका संपर्क भी कट गया है. रविवार को ही गांधीसागर बांद से चंबल नदी में पानी छोड़ा गया था. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि करीब 70 गांवों में संकट गहरा सकता है।

Flood In Balia Uttar Pradesh Latest Updates - बलिया में घाघरा और गंगा ने मचायी तबाही, सैकड़ों गांव जलमग्न, बांधों के टूटने से खेती डूबी, किसान परेशान | Patrika News

गंडक नदी का कहर

बिहार के गोपालगंज में गंडक नदी का कहर करीब डेढ़ महीने से जारी है. अब तक जिले की बड़ी आबादी बाढ़ के संकट से जूझ रही है. हालात ये हैं कि लोगों को अभी भी सुरक्षित ठिकानों पर ही जीवन गुजारना पड़ रहा है. क्योंकि उनके घरों से बाढ़ का पानी कम नहीं  हो रहा. हालात ये हैं कि लोग सड़क पर ही आशियाना बनाकर दिन काट रहे हैं. अभी तक प्रशासन की ओर से इन्हें मदद नहीं मिला है।

Bihar Rains Floods, Bihar Flood Situation News Updates; Heavy Rain Lash Parts Of 10 Bihar Districts | 15 जिलों में बाढ़ के हालात: पुनपुन में उफान, बांध टूटा; पटना-गया लाइन पर ट्रेनें

खटिया पर गर्भवती ने नदी को किया पार

 छिंडवाड़ा जिले में भी बाढ़ से हालात बदतर हैं। वहां एक गर्भवती महिला की हालत बिगड़ी तो लोगों ने उसे खटिया की मदद से नदी पार कराया. फिर उसे उस्पताल पहुंचाया गया. इलाके के लोगों के लिए और कोई दूसरा साधन नहीं जिससे वे नदी को पार कर पाएं. पुल पानी में डूबे हुए हैं. गाड़ियों की आवाजाही बंद है। यहां कोई मदद नहीं पहुंच रही है।