Friday , September 29 2023

डॉ.कफील खान: यूपी के सीएम कर रहें है बालहट,मुझे फिर फंसा सकते हैं

मथुरा: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में लगभग सात महीने से जेल में बंद डॉ.कफील खान को कोर्ट के आदेश के बाद रिहा कर दिया गया। रिहाई के बाद डॉ.खान ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, “महर्षि वाल्मीकि ने रामायण में कहा था कि राजा को राजधर्म के लिए काम करना चाहिए, लेकिन उत्तर प्रदेश में राजा राजधर्म नहीं निभा रहे हैं, बल्कि बाल हठ कर रहे हैं।”

डॉ. खान ने आशंका जताई कि योगी सरकार उन्हें किसी दूसरे मामले में फंसा सकती है। उन्होंने कहा कि अब वे बिहार और असम में बाढ़ प्रभावितों की मदद करना चाहते हैं।

एनएसए के तहत भेजा गया था जेल

डॉ.कफील खान पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में 13 दिसंबर 2019 को भड़काऊ भाषण देने के आरोप था। डॉ.खान को यूपी पुलिस ने जनवरी में मुंबई से गिरफ्तार किया था। बाद में अलीगढ़ के कलेक्टर ने नफरत फैलाने के आरोप में उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई की। फरवरी में उन्हें फिर गिरफ्तार कर मथुरा जेल भेज दिया गया।

“लोगों की प्रार्थना से मुझे रिहा कर दिया गया”

डॉ.खान के वकील इरफान गाजी ने बताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद मथुरा जेल प्रशासन ने डॉ. खान को देर रात रिहा कर दिया। जेल से रिहा होने के बाद उन्होंने हाईकोर्ट को धन्यवाद दिया और कहा, “मैं हमेशा अपने सभी शुभचिंतकों का शुक्रगुजार रहूंगा, जिन्होंने मेरी रिहाई के लिए आवाज उठाई। प्रशासन रिहाई के लिए तैयार नहीं था, लेकिन लोगों की प्रार्थना से मुझे रिहा कर दिया गया।”

हाईकोर्ट ने जताई थी डॉ.कफील की गिरफ्तारी पर आपति

हाईकोर्ट ने डॉ.खान की रिहाई के आदेश देते हुए कहा कि,”भाषण पूरा पढ़ने से घृणा या हिंसा को बढ़ावा देने की किसी भी कोशिश का खुलासा नहीं होता है। यह अलीगढ़ शहर की शांति के लिए भी खतरा नहीं है। यह भाषण किसी भी तरह की हिंसा का विरोध करता है। ऐसा लगता है कि जिला मजिस्ट्रेट ने भाषण के कुछ ही हिस्‍से को पढ़ा है और उसी का उल्लेख किया है। भाषण के वास्तविक इरादे को नजरअंदाज किया है।”

विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना

हाईकोर्ट के आदेश के बाद विपक्ष ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए इसे योगी आदित्यनाथ सरकार के मुंह पर तमाचा बताया था।
सपा ने ट्वीट कर कहा कि, ” इलाहाबाद हाईकोर्ट से डॉक्टर कफील खान की तुरंत रिहाई का आदेश दमनकारी और अत्याचारी सत्ता के मुंह पर करारा तमाचा है! दंभी भूल जाते हैं न्यायालय खुले है इंसाफ के लिए! राजनीतिक लाभ और नफरत की राजनीति के तहत कार्रवाई करने वाले सीएम माफी मांगे। सत्यमेव जयते!”

वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा था, “आज इलाहाबाद हाई कोर्ट ने डॉ.कफील खान के ऊपर से रासुका हटाकर उनकी तत्काल रिहाई का आदेश दिया। आशा है कि यूपी सरकार डॉ कफील खान को बिना किसी विद्वेष के अविलंब रिहा करेगी।
डॉ कफील खान की रिहाई के प्रयासों में लगे तमाम न्याय पसंद लोगों व उप्र कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को मुबारकबाद।”