नई दिल्ली। अब तो हैकरों ने हद पार कर दी, यहां तक कि हैकरों ने पीएम मोदी का पर्सनल का ट्विटर अकाउंट गुरुवार को हैक कर लिया। ट्विटर ने इस बात की पुष्टि भी की है। हैकर ने पीएम मोदी की पर्सनल वेबसाइट के ट्विटर हैंडल से क्रिप्टों करेंसी से जुड़े कई ट्वीट किए गए। हैकर ने कोविड-19 रिलीफ फंड के लिए डोनेशन में बिटक्वॉइन की मांग भी की है। हालांकि तुरंत ये ट्वीट्स डिलीट कर दिए गए। पीएम मोदी की पर्सनल वेबसाइट से जुड़े इस अकाउंट का यूज़रनेम @narendramodi_in है। इसके 2.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
हैकर ने कैसे ट्वीट किए थे? इनमें हैकर ने लिखा था
हैकर ने कैसे लिखा कि किसी बड़े नेता के ट्विटर अकाउंट के हैक होने की पहली घटना नहीं है। इस साल जुलाई में विदेश के कई नामों लोगों के ट्विटर अकाउंट हैक हुए थे। इनमें वॉरेन बफेट, जेफ बेजोस, जॉय बिडेन, बिल गेट्स और एलन मस्क शामिल थे। तब ऊबर और ऐपल के अकाउंट भी हैक किए गए थे. उस वक्त भी क्रिप्टोकरेंसी मांगी गई थी।
उस घटना के बाद इंडिया की साइबर सिक्योरिटी नोडल एजेंसी CERT-in ने ट्विटर को एक नोटिस जारी किया था। हैकिंग को लेकर सारी जानकारी मांगी थी। साथ ही पूछा था कि इस तरह की हैकिंग को रोकने के लिए ट्विटर की तरफ से क्या कदम उठाए जा रहे हैं? अगस्त में बताया गया कि फ्लोरिडा में रहने वाले 17 साल के एक लड़के ने ये अकाउंट्स हैक किए थे।
यह भी पढ़ें
प्रदेश में बाढ़ से हालात बेकाबू, आशियाना छोड़ने पर लोग मजबूर
यह भी पढ़ें
PGI गोली कांड : लखनऊ की जाबाज महिला अधिकारियों ने चंद घंटों में किया पर्दाफाश