नई दिल्ली: चाइना की मोबाइल कंपनी Oppo ने भारतीय बाज़ार में अपने दो नए स्मार्टफ़ोन F17 और F17 Pro को सेल के लिए लॉन्च किए हैं। दोनों ही स्मार्टफोन फ़ोन्स में क्वाड रियर कैमरा मिलेगा। साथ ही, इनमें 30 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है। ओप्पो F17 प्रो में डुअल सेल्फी और F17 में सिंगल सेल्फी कैमरा दिया है।
You’re not going to believe how unbelievably priced the #SleekestPhoneOf2020 is! 😱
Drumroll please 🥁 #OPPOF17Pro is priced at ₹22,990 so that you can #FlauntItYourWay.
Pre-order now: https://t.co/x0jqrik5nV pic.twitter.com/YbccHPVUhW— OPPO India (@OPPOIndia) September 2, 2020
कमाल की है स्टोरेज क्षमता
Oppo के नये स्मार्टफ़ोन्स के स्टोरेज की बात करें तो F17 Pro में 8GB रैम के साथ स्टोरेज के लिए 128GB रोम भी मिलेगा। वहीं F17 में कुछ और विकल्प दिए गये हैं जिसके तहत F17 4GB + 64GB,F17 4GB + 128GB,F17 6GB + 128GB,F17 8GB + 128GB जैसे चार अलग-अलग वेरियंट में ले सकते हैं।
ओप्पो F17 प्रो को सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 22,990 रुपए है। इसे मैजिक ब्लैक, मैजिक ब्लू और मेटेलिक व्हाइट कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं। कंपनी ने अभी F17 की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। इस फोन को नेवी ब्लू, क्लासिक सिल्वर और डायनामिक ऑरेंज में खरादी जा सकता है। कंपनी ने ओप्पो F17 प्रो की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। इसकी बिक्री 7 सितंबर से शुरू होगी।
oppo F17 प्रो के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

ओप्पो F17 प्रो में फोन में डुअल नैनो सिम लगाई जा सकती है। ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड कंपनी के कलर ओएस 7.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 6.43-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड पंच-होल डिस्पेल दिया गया है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P95 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम का कॉम्बिनेशन है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड-रियर कैमरा दिया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमर सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल मोनोक्राम सेंसर और 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर दिया है। सेल्फी लवर्स के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमर सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया है।
फोन में 128BG का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से बढ़ा पाएंगे। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, USB टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक दिया है। सेफ्टी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। फोन में 4,000mAh की बैटरी 30 वॉट वूश फ्लैश चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ दी है।
oppo F17 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

डुअल नैनो सिम लगाई जा सकती है। ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड कंपनी के कलर ओएस 7.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 6.44-इंच फुल-HD वाटर-ड्रॉप नॉच डिस्पेल दिया है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम तक का कॉम्बिनेशन दिया है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड-रियर कैमरा दिया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमर सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल मोनोक्राम सेंसर और 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर दिया है। सेल्फी लवर्स के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया है।
फोन में 64GB और 128BG का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से बढ़ा पाएंगे। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, USB टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक दिया है। सेफ्टी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। फोन में 4,000mAh की बैटरी 30 वॉट वूश फ्लैश चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ दी है।