Saturday , September 30 2023

Corona positive हुई BJP सांसद रीता बहुगुणा जोशी, PGI में एडमिट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोरोना संक्रमित पाई गईं हैं। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें लखनऊ PGI  में भर्ती कराया गया है। गले में खराश और तकलीफ की वजह से रीता बहुगुणा जोशी ने अपनी जांच कराई थी। उनकी रिपोर्ट Corona positive आई है।

आज पूरे देश में कोरोना के अब तक सबसे ज्यादा 83,883  मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को जानकारी दी कि देश में 1,043 नई मौतों के साथ कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या 67,376 हो गई है. संक्रमित मामलों में से 8,15,538 फिलहाल एक्टिव मामले हैं।

यह भी पढ़ें 

बेरोजगारी ने पति पत्नी की ले ली जान

एक बार फिर गिरफ्तार हुए अजय कुमार लल्लू