नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शक्ति कपूर का आज जन्मदिन है. शक्ति आज अपना 68वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने शक्ति को जन्मदिन की बधाई दी है इस बीच उनकी बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने भी पापा को जन्मदिन की मुबारकबाद दी है. श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम पर शक्ति कपूर की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है जिसमें वो काफी हैंडसम नज़र आ रहे हैं. ग्रीन कलर की ढीली सी शर्ट, आखों पर चश्मा लगाए शक्ति की ये फोटो उनके जवानी के दिनों की है.
फोटो शेयर करने के साथ श्रद्धा ने पापा को बताया है कि वो उनके लिए कितने ख़ास हैं. फोटो के साथ श्रद्धा ने कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे कीमती बापू. मेरे सुपरहीरो होने के लिए और यूनिवर्स के बेस्ट पापा होने के लिए आपका शुक्रिया’.
https://www.instagram.com/p/CEqaMNxlgzF/?utm_source=ig_web_copy_link
शक्ति को पसंद उनके नेगेटिव रोल के लिए किया गया
आपको बता दें कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में निगेटिव रोल प्ले करके शक्ति कपूर ने अपनी एक अलग जगह बनाई है. उन्होंने फिल्मों में न सिर्फ विलेन बल्कि अपनी कॉमेडी से भी दर्शकों को खूब हंसाया है. शक्ति कपूर ने हर किरदार को बख़ूबी से निभाया है. शक्ति को पसंद उनके नेगेटिव रोल के लिए किया गया उनका वो कॉमेडी करते हुए भी लोगों को पसंद आए.
फेमस फिल्में
शक्ति ने अपने करियर की शुरुआत 1977 में फिल्म ‘खेल खिलाड़ी का’ से की थी. इसके बाद एक्टर ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया जैसे, अंदाज़ अपना अपना, राज बाबू, बोल राधा बोल, राजा बाबू, हंगामा, हलचल, चुप चुप के, मालामाल वीकली, भागम भाग इनकी फेमस फिल्में हैं. शक्ति कलर्स के फेमस शो बिग बॉस सीज़न में 5 में भी नज़र आ चुके हैं.