Saturday , September 30 2023

जौनपुर: आंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों में आक्रोश 

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के सुजानगंज के मिश्रमऊ गांव में कुछ शरारती तत्वों ने  गाँव के चौंक में लगे डॉ. भीम राव आंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसको लेकर पूरे गाँव में आक्रोश का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही मछलीशहर एसडीएम, सीओ ने मौके पर पहु्ंच कर लोगों को शांत कराया।

जौनपुर: आंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों में आक्रोश 

ग्रामीणों ने बताया कि गाँव में डॉ.आंबेडकर के सम्मान में उनकी मूर्ति लगाई गई थी, जो सुबह क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली। जिससे पूरे गाँव में आक्रोश की स्तिथि बन गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी।

घटना स्थल पर पुलिस ने पहुँच कर मामले की खोजबीन शुरू कर दी। तनाव के मद्देनजर गांव में गांव पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस द्वारा नई मूर्ति लगाने का आश्वासन देने के बाद ग्रामीण शांत हुए हैं।

ग्रामीणों ने पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ उनपर सख्त कारवाही की मांग भी की।