Saturday , September 30 2023

CM Yogi के गढ़ गोरखनाथ मंदिर में आतंकी घुसने की सूचना पर मचा हड़कंप

गोरखनाथ । गोरखनाथ मंदिर में आतंकी घुसने की सूचना पर गुरुवार की देर रात हड़कंप मच गया। कंट्रोल रूम में सूचना आते ही डॉग व बम स्क्वाड के साथ एसपी सिटी डा. कौस्तुभ व सीओ गोरखनाथ मंदिर पहुंच गए।

हालांकि पूरे मंदिर परिसर की सघन तलाशी कराई गई लेकिन कोई संदिग्ध नहीं मिला। तलाशी के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। कंट्रोल रूम में सूचना देने वाले युवक के बारे में छानबीन करने पर पता चला कि वह बांसगांव इलाके के बेदौली बाबू गांव का रहने वाला युवक शिवेंद्र प्रताप सिंह है।

पिता सुनील सिंह ने बताया कि उनका बेटा मानसिक रोगी है। पिछले 10 साल से केजीएमयू लखनऊ में उसका इलाज चल रहा है। सीओ गोरखनाथ रत्‍नेश सिंह ने बताया कि घरवालों के दावे की जांच चल रही है।

 

यह भी पढ़ें

कहीं आप एंग्जाइटी के शिकार तो नहीं, पढ़ें खबर

NRHM में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई