नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को इस इंडस्ट्री में करीब 20 साल हो गए हैं. साल 1999 में उन्होंने आमिर ख़ान की फिल्म ‘सरफरोश’ से डेब्यू किया था. इन 20 सालों के लंबे सफर में नवाज ने चोर बनने से लेकर पुलिस वाले तक, हर तरह का किरदार निभाया और लोगों का दिल जीता. नवाज़ आज इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता हैं जो कई बेहतरीन फिल्में दे चुके हैं. लेकिन इतना सब करने और कामयाब होने के बाद भी नवाज़ के दिल में एक कसक थी, उनका एक सपना अधूरा था जिसके बारे में अब उन्होंने अपने फैंस को बताया है.
नवाज़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है जिसके साथ उन्होंने बताया है कि वो डायरेक्टर सुधीर मिश्रा से मिलना चाहते थे. एक असिस्टेंट डायरेटक्टर ने उनसे वादा भी किया था वो उन्हें सुधीर मिश्रा से मिलवा देंगे. लेकिन ऐसा हुआ नहीं पर नवाज़ का ये सपना अब 20 सालों बाद पूरा होने जा रहा है.
असिस्टेंट डायरेक्टर ने किया वादा
एक्टर ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘2000 में ‘कलकत्ता मेल’ की शूटिंग के दौरान एक असिस्टेंट डायरेक्टर ने वादा किया कि वो मुझे उस फिल्म के डायरेक्टर सुधीर मिश्रा से मिलवा देगा. उसने मुझसे कहा था सेट पर आ जाना लेकिन पास तभी आना जब मैं हाथ उठाऊंगा. वादे के मुताबाकि मैं सेट पर पहुंच गया और भीड़ में इंतज़ार करता रहा कि कब असिस्टेंट डायरेक्टर हाथ उठाए और मैं मिश्रा जी से मिलने धमक पड़ूं’.
सुधीर के साथ काम करने की खुजली अब मिटेगी
‘करीब एक घंटे के बाद उसने हाथ उठाया और मैं भीड़ को चीरता हुआ असिस्टेंट की कुर्सी तक पहुंचा. उसकी नज़र मुझपर पड़ी उसने पूछा, ‘क्या है?’ मैंने कहा ‘हाथ उठाया था आपने तो मैं आ गया’ उसने कहा ‘खुजलाने के लिए हाथ उठाया था जा वापस और जब हाथ उठाऊंगा तभी आना. कफी देर इंतज़ार के बाद न तो उसका हाथ उठा ना ही उसको खुजली हुई. ख़ैर, वो सब शूटिंग में बिज़ी हो गए और मैं रोज़ की तरह मुंबई की भीड़ में, असिस्टेंट ने तो हाथ उठाकर खिजली मिटा ली लेकिन मेरी सुधीर मिश्रा के साथ काम करने की खुजली अब मिटेगी’. वो मिटी 20 साल बाद.
https://www.instagram.com/p/CErRty0hsUp/?utm_source=ig_web_copy_link
Finding fame was easy. But staying famous? That's where things get tricky. Watch a slum dweller's rags to riches story while he lays what's most important on the line. #SeriousMen Coming soon on @netflix_in @sejtherage @bhaveshmandalia @BombayFables pic.twitter.com/IS4BscmAbM
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) July 16, 2020
खबरों की मानें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सुधीर मिश्रा ‘सीरियस मैन’ नाम की फिल्म में एक साथ काम करने जा रहे हैं. फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की जाएगी.