टेक डेस्क: प्रसिद्ध टेक कंपनी Realme इस साल होने वाले IFA 2020 इवेंट में अपने लेटेस्ट 55 इंच के स्मार्ट टीवी, Realme Buds Air Pro और Realme Buds वायरलेस की लॉन्चिंग का एलान कर दिया है। इन सभी डिवाइसेस को आने वाले कुछ महीनों में ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि, कंपनी ने अभी तक तीनों डिवाइस की कीमत और स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है।
टीवी एंड्रॉयड टीवी9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपने अगामी 55 इंच के स्मार्ट टीवी में अल्ट्रा-एचडी रिजॉल्यूशन वाली स्क्रीन देगी, जो एचडीआर सपोर्ट करेगी। साथ ही इस टीवी की स्क्रीन में कलर गेमट दिया जा सकता है। वहीं, यह स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड टीवी9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। वहीं दूसरी तरफ Realme Buds Air Pro और Realme Buds वायरलेस की बात करें तो कंपनी इन दोनों में न्वाइज कैंसिलेशन फीचर समेत कई लेटेस्ट फीचर्स देगी। सूत्रों की मानें तो कंपनी इन दोनों ईयरबड्स की कीमत बजट रेंज में रख सकती है।
बता दें कि इससे पहले कंपनी ने मई में Realme Smart TV को दो साइज वेरिएंट 31 इंच और 43 इंच में लॉन्च किया था। इसके 32 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए और 43 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपए है। Realme Smart TV में बेजेललेस एलईडी डिस्पले है। इसमें Croma Boost Picture Engine दिया गया है, जो 400 nts अल्ट्रा ब्राइटनेस देगी। टीवी में MediaTek Quad-core प्रोसेसर दिया गया है, जो ARM Cortex-A53 CPU और Mali-470 MP3 GPU के साथ आता है। इस टीवी में एक जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही इसमें 24W क्वॉड स्पीकर Dolby Audio सिस्टम दिया गया है, जो शानदार साउंड प्रोड्यूस करता है।