नई दिल्ली। कोरोना काल में लोगों का जीवन थम सा गया, लोगों के पास रोजगार नही है। अच्छे पढ़े लिखे लोगों के पास नौकारी नही है। तो घबराईये मत अपके लिए खुशखबरी लेकर आये है, अगर आप नवोदय विद्यालय के शिक्षक बना चाहते है। तो आपके लिए ये सुनहरा मौका है। दरअसल नवोदय विद्यालय समिति ने शिक्षकों के रूप में सगाई के लिए पात्र उम्मीदवारों से ई-मेल के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए हैं।
नौकरी संविदात्मक है और शिक्षकों को गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, दमन, दीव और दादरा और नगर हवेली के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालयों में मौजूदा रिक्तियों के खिलाफ भर्ती किया जाएगा। शिक्षक दिवस पर नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने अध्यापक भर्ती अधिसूचना की राह देख रहे उम्मीदवारों को बड़ी सौगात दी है। एनवीएस ने विभिन्न विषयों में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी), पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) और फैकल्टी-कम-सिस्टम-ऐडमिनिस्ट्रेटर के कुल 454 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।
इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट, navodaya.gov.in पर विजिट करके आवेदन करने के लिए अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एनवीएस 454 शिक्षक भर्ती 2020 के लिए आवेदन ईमेल के माध्यम से किये जाने हैं और इसके लिए अंतिम तिथि 11 सितंबर 2020 निर्धारित की गयी है।
इन पदों के लिए आवेदन करें
ए. पोस्ट ग्रेजुएट टीचर – कुल 98 पद
पीजीटी हिन्दी – 16 पद
पीजीटी अंग्रेजी – 6 पद
पीजीटी गणित – 10 पद
पीजीटी जीव विज्ञान – 17 पद
पीजीटी रसायन विज्ञान – 14 पद
पीजीटी भौतिक विज्ञान – 14 पद
पीजीटी अर्थशास्त्र – 3 पद
पीजीटी भूगोल – 6 पद
पीजीटी इतिहास – 10 पद
पीजीटी – आईटी – 2 पद
बी. ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर – कुल 283 पद
टीजीटी हिन्दी – 48 पद
टीजीटी अंग्रेजी – 31 पद
टीजीटी गणित – 48 पद
टीजीटी विज्ञान – 28 पद
टीजीटी सामाजिक अध्ययन – 32 पद
टीजीटी मराठी – 08 पद
टीजीटी गुजराती – 13 पद
टीजीटी आर्ट – 17 पद
टीजीटी संगीत – 13 पद
पीईटी (मेल) – 20 पद
पीईटी (फिमेल) – 13 पद
लाइब्रेरियन – 12 पद