बलिया। पिछले 16 जुलाई को पूर्व स्वास्थ्य राज्यमंत्री घूराराम की के.जी.एम.सी.लखनऊ में ईलाज के दौरान निधन हो गया था। अभी ये परिवार दुख की इस घडी से निकल भी नहीं पाया था कि उनके छोटे भाई सुभाषचंद्र के छोटे पुत्र अजय गर्ग का 18 अगस्त को असामयिक क निधन हो गया। जो दिल्ली में पायलट परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। दो माह में इस परिवार की तीसरी मौत हुई है, जिसने सबको झकझोर कर रख दिया है।
बतादे कि सुभाष राम गांव में दुसरी बार प्रधान थे, वही इनकी पत्नी फूलेश्वरी देवी जिला पँचायत की सदस्य है। ज्ञात हो कि सुभाष राम एक बार बलिया स्थानीय निकाय क्षेत्र से विधान परिषद का चुनाव भी लड चुके है, लेकिन सफलता नहीं मिल पायी थी ।
जैसे ही सुभाष राम की मृत्यु की खबर मिली, उनके समर्थकों में शोक की लहर दौड गयी। आखिर दो महीने पहले तक जो परिवार जिले में राजनीति का एक प्रमुख केन्द्र हुआ करता था। उस परिवार पर किसकी नजर लग गयी कि देखते – 2 पौने दो माह मे तीन लोग दुनिया छोडकर चले गये। इस समय इस परिवार पर एक तरह से दुखो का पहाड़ ही टुट गया है। इस सँकट काल में उनके घर पर शोक संवेदना प्रकट करने वालो का ताँता लगा हुआ है ।
यह भी पढ़ें
रिपोर्ट- जयराम अनुरागी