नई दिल्ली: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस कंगना रनौत हाल ही में मुंबई को लेकर दिए गए अपने बयान की वजह से काफी सुर्खियों में हैं. दरअसल, कंगना ने मुंबई शहर की तुलना पीओके से की थी जिसके बाद से मुंबई में उनको लेकर काफी विरोध किया जा रहा है. इसी बीच शिल्पा शिंदे ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कुछ महिलाएं कंगना के पोस्टर पर चप्पल मार रही हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा, ‘औरत ही औरत की दुश्मन. इन औरतों को कितने पैसे मिले होंगे यह शर्मनाक काम करने के लिए? घर में यही औरतें अपने पति से मार खाती होंगी, उसी का फ्रस्ट्रेशन इस पोस्टर पर निकाल रही हैं.’
https://www.instagram.com/p/CEypXZGAyhK/?utm_source=ig_web_copy_link
क्या था मामला
कंगना ने कुछ दिनों पहले ट्विटर पर कहा था कि उन्हें मुंबई पुलिस से डर लगता है. कंगना के इसी ट्वीट पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा था कि अगर कंगना को मुंबई में डर लगता है. तो उन्हें यहां वापस नहीं आना चाहिए.
संजय राउत के ट्वीट पर कंगना ने जवाब दिया था, ‘शिवसेना नेता संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और कहा है कि मैं मुंबई वापस ना आऊं. पहले मुंबई की सड़कों में आजादी के नारे लगे और अब खुली धमकी मिल रही है. ये मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की तरह क्यों लग रहा है?’
मैं हरामखोर लड़की हूं
इसके बाद कंगना ने ट्वीट कर ओपन चैलेंज दिया था कि वह 9 सितंबर को मुंबई आएंगी और किसी में दम है तो रोक कर दिखाएं. कंगना और संजय राउत के बीच की बहस यहीं नहीं रुकी. संजय ने कंगना को हरामखोर लड़की तक कह दिया था. संजय राउत के इस बयान के बाद कंगना ने एक वीडियो शेयर कर कहा, ‘संजय जी आपने मुझे कहा कि मैं हरामखोर लड़की हूं. आप तो जानते ही होंगे इस देश में हर घंटे कितनी लड़कियों के बलात्कार हो रहे, कितनी लड़कियों पर एसिड फेंका जा रहा है, कितनी लड़कियों के साथ काम पर गलत व्यवहार हो रहा है. यहां तक की उनके खुद के पति उनके मुंह, नाक, जबड़ा तोड़ रहे हैं. आपको पता है इसका जिम्मेदार कौन है? इसका जिम्मेदार है मानसिकता जिसका आपने भौंडा प्रदर्शन पूरे देश के सामने किया है. इस देश की बेटियां आपको माफ नहीं करेंगी.’
कंगना ने आगे संजय राउत को चैलेंज करते हुए कहा, ‘आप महाराष्ट्र नहीं हैं. आप ये नहीं कह सकते कि मैंने महाराष्ट्र की निंदा की. संजय जी मैं 9 सितंबर को मुंबई आ रही हूं. आपके लोग कह रहे हैं वे मेरा जबड़ा तोड़ देंगे, मुझे मार डालेंगे. आप लोग मुझे मारिए क्योंकि इस देश की मिट्टी वो ऐसे ही खून से सींचकर बनी है. इस देश की गरिमा के लिए ना जाने कितने लोगों ने अपनी जान दी है और हमें भी अपना कर्ज निभाना है. मिलते हैं 9 सितंबर को. जय हिन्द…जय महाराष्ट्र.’