नई दिल्ली: तेलुगु फ़िल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कॉमेडियन जय प्रकाश रेड्डी का 74 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन की ख़बर से फ़िल्म इंडस्ट्री स्तब्ध है. जेनेलिया डिसूज़ा समेत कई कलाकारों ने शोक व्यक्त करते हुए दिग्गज कलाकार को श्रद्धांजलि दी.
मीडिया के अनुसार, जय प्रकाश रेड्डी का निधन मंगलवार सुबह उनके आवास पर हार्ट अटैक की वजह से हुआ, जो आंध्र प्रदेश के गंटूर इलाक़े में स्थित है. रेड्डी 74 साल के थे और दक्षिण भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री का एक बेहद लोकप्रिय और चर्चित नाम थे. उन्होंने अपने करियर में कई सफल फ़िल्मों में उल्लेखनीय भूमिकाएं निभायी थीं. रेड्डी को आख़िरी बार महेश बाबू स्टार Sarileru Neekevvaru में देखा गया था, जो इसी साल 11 जनवरी को रिलीज़ हुई थी. रेड्डी ने मुख्य रूप से तेलुगु फ़िल्म इंडस्ट्री में काम किया. हालांकि कन्नड़ और तमिल सिनेमा में भी उन्होंने कुछ फ़िल्मे की हैं.
फ़िल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गयी
जय प्रकाश रेड्डी के निधन की ख़बर फैलते ही फ़िल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गयी. कई साउथ इंडियन फ़िल्मों में काम कर चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस जिनेलिया डिसूज़ा ने ट्विटर पर लिखा- ”जय प्रकाश रेड्डी गरू श्रद्धांजलि. तेलुगु फ़िल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकार-कॉमेडियंस में से एक. उनके साथ काम करने के अनुभव को हमेशा याद करूंगी. उनके परिवार और प्रिय लोगों को दिली संवेदनाएं.”
RIP #Jayaprakashreddy garu .. Remembering fondly our great times at shoots.. Was always fun interacting with you.. Prayers and strength to the family
— Genelia Deshmukh (@geneliad) September 8, 2020
जय प्रकाश रेड्डी को प्यार से जेपी बुलाया जाता था. उन्होंने कॉमिक और चरित्र भूमिकाओं के अलावा कुछ फ़िल्मों में विलेन के किरदार भी निभाये थे.