लखनऊ। कोरोना काल में हर व्यकित नौकारी के लिए परेशान है । पर आज हम आपके लिए खुशखबरी लेकर आये है । दरअसल पंजाब नेशनल बैंक PNB ने 535 स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस बारें में PNB ने एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 8 सितंबर 2020 से शुरू हुई है। PNB ने मैनेजर और सीनियर मैनेजर के पदों पर वैकेसीं निकली है। इसके लिए पीएनबी की आधिकारिक साइट pnbindia.in के जरिए आवेदन किया जा सकता है।
आवेदन भरने की अंतिम तिथि 29 सितंबर है। इसके जरिए बैंक में 535 पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवारों की नियुक्ति ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगी। इसके लिए ऑनलाइन परीक्षा अक्टूबर-नवंबर में कराई जा सकती है। उम्मीदवार pnbindia.in पर आयु सीमा और अन्य डिटेल देख सकते।
आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 सितंबर, 2020
परीक्षा की तारीख: अक्टूबर / नवंबर
कुल रिक्तियां: 535 पद
पद का नाम कुछ इस प्रकार है….
प्रबंधक (रिस्क) – 160 पद
मैनेजर (क्रेडिट) – 200 पद
मैनेजर (ट्रेजरी) – 30 पद
मैनेजर (आर्किटेक्ट) – 25 पद
प्रबंधक (सिविल) – 2 पद
प्रबंधक (आर्थिक) – 10 पद
मैनेजर (एचआर) – 10 पद
वरिष्ठ प्रबंधक (रिस्क) – 40 पद
सीनियर मैनेजर (क्रेडिट) – 50 पद
यह भी पढ़ें