कानपुर। कानपुर में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने खुद ग्राहक बनकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से सेक्स रैकेट संचालक, उसकी सास और एक युवती को गिरफ्तार किया है। तफ्तीश में पता चला है कि आरोपी सेक्स रैकेट ऑपरेटर अपनी पत्नी को भी ग्राहकों के पास भेजा करता था।
ये रैकेट ऑनलाइन तरीके से एक आलीशान अपार्टमेंट में चल रहा था। मौके से पुलिस ने दो युवतियों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि संचालक मौके से फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
वही इस पूरे मामले में सीओ कैन्ट का कहना है कि ट्वीटर के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई थी सूचना के बाद पुलिस ने कॉल करके लड़की की बुकिंग की जिसके बाद लड़की के साथ एक वृद्ध महिला भी साथ में आई दोनों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है वही मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें