Tuesday , October 3 2023

सलमान खान 3 दिन पहले करेंगे प्रीमियर शो की शूटिंग, इस दिन दस्तक देगा टीवी पर शो

नई दिल्ली: पॉप्युलर रिएलिटी शो बिग बॉस 14 का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब बहुत जल्द ही यह शो टीवी पर दस्तक देने वाला है. बताया जा रहा है कि सलमान खान 1 अक्टूबर को शो का प्रीमियर एपिसोड शूट करेंगे, इसके बाद वह फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई की शूटिंग में जुट जाएंगे.

प्रीमियर एपिसोड तीन दिन शूट होगा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस 4 अक्टूबर से ऑनएयर हो रहा है आमतौर  से शो का प्रीमियर एपिसोड 1 दिन पहले एडवांस में शूट होता है. लेकिन इस बार ये खबरे आ रही है की शो का प्रीमियर एपिसोड तीन दिन शूट होगा. आपको बता दे कि  कुछ समय पहले सलमान की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वाइरल हुई थी जिसमे सलमान बिग बॉस के घर में पोछा मारते नज़र अ रहे है.

जैकी श्रॉफ इस फिल्म का हिस्सा हैं

सलमान की फिल्म राधे इस साल ईद पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना के चलते इसकी शूटिंग रोक दी गई. सोर्स ने बताया कि मुंबई के महबूब स्टूडियो में फिल्म की बची हुई 10-12 दिन की शूटिंग होगी. इसमें एक गाना भी शामिल है जिसे सलमान खान और दिशा पाटनी पर फिल्माया जाएगा. फिल्म में रणदीप हुड्डा निगेटिव किरदार में नजर आएंगे. इसके अलावा जैकी श्रॉफ इस फिल्म का हिस्सा हैं.

छोटे पर्दे पर सबसे ज्यादा चार्ज करने वाले एक्टर है सलमान

बता दें कि हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि सलमान खान बिग बॉस-14 के पूरे सीजन के लिए 250 करोड़ रुपये की मोटी फीस ले रहे हैं. बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में लिखा, ‘सलमान खान छोटे पर्दे पर सबसे ज्यादा चार्ज करने वाले एक्टर हैं. बिग बॉस-14 के लिए उन्हें 250 करोड़ रुपये बतौर फीस दिए जा रहे हैं. सलमान वीक में एक बार शूटिंग करेंगे और दिन में दो एपिसोड की शूटिंग होगी. 12 सप्ताह के लिए प्रति दिन एपिसोड करीब 10.25 करोड़ की फीस दी जा रही है. हर साल की तरह इस साल भी सलमान को टेलीविजन चैनल के कुछ अवार्ड शो में भी आना होना होगा.’