Tuesday , October 3 2023

Paresh Rawal बने नेशलन स्कूल ऑफ ड्रामा के चेयरपर्सन

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल को नेशलन स्कूल ऑफ ड्रामा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसपर परेश रावल ने कहा कि नया काम चुनौतियों से भरा है, पर मजा आएगा। केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मशहूर एक्टर और पद्मश्री परेश रावल को एनएसडी का चेयरमैन बनाया है।

परेश रावल की अध्यक्ष पद पर नियुक्त को लेकर एनएसडी ने ट्वीट कर लिखा कि, “हमें यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि राष्ट्रपति ने प्रसिद्ध अभिनेता और पद्म श्री परेश रावल को NSD का चेयरमैन नियुक्त किया है। हमें भरोसा है कि उनके नेतृत्व में एनएसडी नई ऊंचाइयों को छुएगा।

इस मौके पर केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने परेश रावल को बधाई देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘प्रख्यात कलाकार माननीय परेश रावल जी को महामहिम राष्ट्रपति ने नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का अध्यक्ष नियुक्त किया है। उनकी प्रतिभा का लाभ देश के कलाकारों एवं छात्रों को मिलेगा। हार्दिक शुभकामनाएं।’

संस्कृति मंत्रालय ने ट्वीट कर लिखा, ‘प्रसिद्ध भारतीय फिल्म अभिनेता और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता परेश रावल को NSD के अध्यक्ष के रूप में उनकी नियुक्ति के लिए हार्दिक बधाई। उनके सक्षम नेतृत्व के तहत, एनएसडी निश्चित रूप से नई ऊंचाइयों तक छूएगा।’