लखीमपुर खीरी । प्रदेश में देह व्यापार का धंधा जोरो पर चल रहा है। आज शुक्रवार को पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। मामला लखीमपुर खीरी जिले के कोतवाली इलाके के मोहल्ला गंगोत्रीनगर का है। जहां एक मकान में संचालित सेक्स रैकेट चल रहा था। पुलिस ने मौके से पांच पुरुषों और पांच महिलाओं को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया। पुलिस सभी को कोतवाली ले आई।
सीओ सिटी संजय नाथ तिवारी ने बताया कि पकड़ी गईं महिलाएं और पुरुष को संबंध में पड़ताल की जा रही है। रात में इस मामले में पुलिस ने सभी लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। पूछताछ में पता चला कि यहां पर दूसरे शहरों से भी महिलाओं को देह व्यापार के लिए बुलाया जाता था।
सीओ सिटी ने बताया कि सभी की मेडिकल जांच कराई गई है। मोहल्ले के लोगों ने कई बार शिकायत की थी,लेकिन कार्रवाई अब हो पाई है। शहर के मोहल्ला गंगोत्रीनगर स्थित एक घर में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली थी इस पर मंगलवार को छापा मारकर पांच महिलाओं व पांच पुरुषों को मौके से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। सेक्स रैकेट के तार कहां तक जुड़े हैं इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़ें