Tuesday , October 3 2023

Hair blackening oil: भूल जाएं अब हेयर डाई, बालों को काला करेगा ये घरेलु नुस्खा

न्यू दिल्ली: बालों का सफेद होना एक आम समस्‍या बन चुकी है. आज कल तो कम उम्र में ही लोगों को यह दिक्‍कत झेलनी पड़ रही है. अगर समय रहते ही इसका समाधान न किया जाए तो आगे चल कर पूरे बाल सफेद हो सकते हैं. लोग अक्‍सर सफेद बालों को छुपाने के लिए हेयर डाई और कलर का इस्‍तेमाल करते हैं. मगर लंबे समय तक इनके प्रयोग से बालों में अन्‍य दिक्‍कतें पैदा होने लगती हैं.

बालों में डाई लगाने के बजाए अगर आप घर पर ही कुछ प्राकृतिक सामग्रियों से तेल बनाकर लगाएं, तो आपको कुछ ही हफ्तों में रिजल्‍ट मिल जाएगा. आज हम आपको एक ऐसा ही तेल बनाना सिखाएंगे जो बालों को न सिर्फ काला करेगा बल्‍कि घना और लंबा भी बनाएगा. इस तेल में प्रयोग की जाने वाली सभी सामग्रियां आसानी से घर पर ही मिल जाएंगी. तो देर किस बात की आइए जानते हैं इसको बनाने और लगाने की विधि के बारे में…

1 ताजा एलोवेरा की पत्‍ती, 1 कप – नारियल तेल, 2 चम्‍मच – कैस्‍टर ऑयल, 8 से 10 – काली मिर्च, 2 चम्‍मच – कलौंजी, 1 – आंवला, 1 चम्‍मच – मेथी दाना, 15-20 – करी पत्‍ता

कैसे बनाएं बालों को काला करने का तेल

सबसे पहले एलोवेरा की एक ताजा पत्‍ती लेकर उसे छील लें और उसके जेल को निकाल लें.
अब गैस पर एक बर्तन रखें और उसमें नारियल तेल, कैस्‍टर ऑयल, कलौंजी, एलोवेरा जेल और बाकी की सभी चीजें मिक्‍स कर दें.
इस मिश्रण को 5-6 मिनट के लिए पका लें. ध्‍यान रखें कि तेल को लगातार चलाती रहें, नहीं तो तेल जल सकता है।
गैस बंद कर दें और मिश्रण को ठंडा होने के लिए रख दें.
आपका तेल तैयार है. इस तेल को छान कर किसी कांच की शीशी में भर कर रख लें.

कब और कैसे लगाये तेल

बालों को काला करने वाले इस तेल को सप्‍ताह में 2 बार नहाने से 30 मिनट पहले लगाएं. इस तेल को लगाने से पहले हल्‍का गुनगुना कर लें और फिर रूई से इसे बालों की जड़ों में लगाएं. सिर की 10 मिनट अच्‍छी तरह से मालिश करें और फिर बालों को बांध कर छोड़ दें. आप चाहें तो इस तेल को रात में सोने से पहले भी लगा सकती हैं.