Tuesday , October 3 2023

Uttar Pradesh: कानपुर के पांच थाना क्षेत्रों में सामने आये 11 लव जिहाद के मामले

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बीते दो महीने में पांच थाना क्षेत्रों में लव जिहाद के 11 मामलों का खुलासा हुआ है। पीड़ित परिजन आरोपियों पर बरगलाकर धर्म परिवर्तन कराकर शादी करने का आरोप लगा रहे हैं। ऐसे में कुछ सामाजिक संस्थाओं ने इसे साजिश करार दिया है। इस प्रकरण की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है। 8 सदस्यीय एसआईटी का प्रभारी एसपी साउथ दीपक भूकर को बनाया है। उन्हें जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है।

सभी मामलों में कराया गया धर्म परिवर्तन

Uttar Pradesh: कानपुर के पांच थाना क्षेत्रों में सामने आये 11 लव जिहाद के मामले
 

कानपुर के इन सभी मामलों में एक बात सामान्य रही कि इन मामलों में लड़की के धर्म को परिवर्तित कर शादी की गई। जिसे लेकर जहां पीड़ित परिजन लगातार बरगलाकर लड़कियों के धर्म परिवर्तन का आरोप लगा रहे हैं तो वहीं कुछ सामाजिक संस्थाएं इसे साजिश करार दे रही हैं। यह भी आरोप है कि इस काम में बाहरी संगठन इन युवकों की मदद कर रहे हैं। मामले को बढ़ता देख अब पुलिस ने भी अपने तेवर सख्त कर लिए हैं।

बता दें कि कानपुर में लव जिहाद का पहला मामला दो जुलाई को बर्रा थाने में दर्ज हुआ था। यहां एक लड़की अपने प्रेमी संग फरार हो गई थी। उसके बाद उसने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम बदलते हुए शादी भी कर ली थी। परिवार ने मामला दर्ज कराया तो पुलिस ने तफ्तीश बढ़ाई। इसी बीच गिरफ्तारी से बचाने के लिए लड़की ने वीडियो जारी कर दिया। कहा कि, वह फिजा फातिमा बन चुकी है। जिसके बाद घर वालों ने आरोपी युवक के ऊपर जादू टोना, तंत्र-मंत्र और बरगलाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। इसके बाद इसी प्रवृत्ति के 10 मामले थाना चकेरी, पनकी और कानपुर दक्षिण और थाना महाराजपुर में पंजीकृत हुआ।

Uttar Pradesh: कानपुर के पांच थाना क्षेत्रों में सामने आये 11 लव जिहाद के मामले

सामाजिक संस्थाओं का आरोप साजिश के तहत कराया गया धर्म परिवर्तन

कानपुर में बीते दो महीनो में लव जिहाद के कुल 11 मामले सामने आये है जिसके बाद कुछ सामाजिक संस्थाओं ने सभी मामलो को साजिश करार देते हुए कहा यह सब एक साजिश के तहत की गई घटना है और इस काम को करने के लिए कुछ बाहरी संगठन इन युवकों की मदद कर रहे हैं। मामले की गंभीरता को समझते हुए कानपुर के आईजी मोहित अग्रवाल ने तुरंत एक एसआईटी की टीम गठित की गई।

एसआईटी की टीम गठित

आईजी मोहित अग्रवाल के द्वारा गठित की गई एसआईटी की जांच तेजी के साथ आगे बढ़ रही है। इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि ऐसे प्रकरणों के पीछे अगर कोई साजिश है तो इस साजिश को रचने वाले कौन-कौन लोग हैं और इन लोगों को फंडिंग कहां से हो रही है। साथ ही साथ इस बात की पड़ताल भी की जाएगी कि ऐसी घटनाओं के पीछे किसी अन्य संगठन का हाथ तो नहीं है जिसके लिए आरोपियों के बैंक खातों पर भी नजर रखी जा रही है।

एसआईटी की जिम्मेदारी एसपी साउथ दीपक भूकर को सौंपी गई है। उनके साथ सीओ गोविंद नगर विकास पांडे, थाना प्रभारी नौबस्ता, जूही, किदवई नगर, गोविंद नगर के साथ पिंक चौकी महिला प्रभारी व दो सिपाहियों को भी रखा गया है। जो अभी तक आए सभी लव जिहाद के मामलों की जांच करेंगे।